नई उम्मीद के मूकबधिर बच्चों के साथ मनाया यूका प्रदेश समन्वयक अनमोल ने अपना जन्मदिन…बच्चों के चेहरे पर खिली मुस्कान…

सामना न्यूज़:–रायगढ़:– ज़िले के पहाड़ मंदिर रोड से लगे ग्राम कौहा कुंडा के पास मूकबधिर एवं मानसिक तौर से क्षीण बच्चों के लिए एक एनजीओ कार्यरत है। जिसे सम्पूर्ण रायगढ़ नई उम्मीद के नाम से जानता है। यह संस्था 2008 से संचालित है। जहाँ निराश्रित बच्चो को लालन-पालन किया जाता है। कुछ बच्चे बोल नही पाते तो कुछ बच्चे केवल संकेतों के माध्यम से समझ पाते है लेकिन संस्था द्वारा इनकी दिनचर्या व्यवस्थित रखी गई है। यह सुबह से लेकर रात्रि तक संस्था के द्वारा निर्धारित स्कूल क्लास, डांस, म्यूसिक एवं खेल कूद गतिविधियों में भाग लेते है। इनके खाने का समय निर्धारित है। आज तब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। जब प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक इनके बीच पहुंचे आज उनके बीच कुछ नए चेहरे सामने थे जिनसे उनकी खुशी अलग ही देखते हुए बन रही थी और साथ ही यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक के जन्मदिन का भी अवसर था। इसी खुशी में उनकी खुशियां मिल कर दो दूनी चार हो गई जहां शाम 5:00 बजे के समीप इस संस्था में पहुंचे यूथ कांग्रेस प्रदेश समन्वयक अनमोल अग्रवाल ने कहा कि:—बच्चे भगवान का स्वरूप होते हैं हालांकि यह अन्य बच्चों से थोड़े विक्षिप्त जरूर हैं लेकिन इनमें भी प्रतिभा की कमी नहीं है इनमें से कुछ क्रिकेट अच्छा खेल लेते हैं और कुछ तो मौका मिले तो राज्य स्तरीय खेलने का दम रखते हैं आज मैं अपने जन्मदिन के अवसर पर यहां आया मुझे संतुष्टि है कि मैं ऐसी प्रतिभाओं से मिल सका।



