August 23, 2025

कुडुमकेला में हुई चोरी में 24 घंटे के भीतर हुई गिरफ्तारी.…चोरी गई सम्पत्ति की शत प्रतिशत बरामदगी ….

IMG-20211014-WA0200.jpg
Share

सामना न्यूज़:-घरघोड़ा:-कुडुमकेला में चोरी की वारदात में शामिल दो आरोपियों को 24 घंटे की अंदर ही पकड़ा गया है जिनसे पुलिस टीम द्वारा चोरी गए नगदी रकम, चांदी के बर्तन सोने के हार की  बरामदगी की गई है। आरोपियों में एक बालिग तथा दूसरा नाबालिक है।

  क्या है मामला:–ग्राम कुडूमकेला में रहने वाले शुभम अग्रवाल उर्फ गोलू 13 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे अपनी मां के साथ घर बंद कर गांव के दुर्गा पंडाल में आरती पूजा में शामिल होने गया था करीब 10 बजे जब वे वापस घर आए तो देखा कि कमरे की अलमारी का लॉकर खुला था और अलमारी में रखा सोने का हार, चांदी के दो गिलास व नकदी एक लाख की कोई  चोरी हो चुकी थी शुभम अग्रवाल द्वारा घटना की जानकारी थाना प्रभारी घरघोड़ा को दी गई थाना प्रभारी द्वारा मुखबिरों को सक्रिय कर स्टाफ को संदिग्धों से पूछताछ करने में लगाया गया । थाना प्रभारी द्वारा पूर्व में चोरी, नकबजनी के वारदात में शामिल रहे संदिग्धों से पूछताछ शुरू की गई। पूछताछ के क्रम में कुडूमकेला के दीपक सिंह से पूछताछ की गई । दीपक सिंह के बयान अनुसार अन्य गवाहों से तस्दीक की गई जिसमें विरोधाभास पाए जाने पर दीपक से पुनः कड़ी पूछताछ करने पर दीपक ने अपने साथी बालक के साथ शुभम अग्रवाल के घर चोरी करना स्वीकार किया । दोनों ने चोरी से प्राप्त नगदी व सोने चांदी को आपस में बांट लिया था।,जिसकी बरामदगी आरोपियों के मेमोरेंडम पर किया गया है । आरोपियों से कुल दो लाख छः हज़ार की बरामदगी की गई है। घटना के संबंध में आरोपी दीपक सिंह पिता स्वर्गीय कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी कुडूमकेला थाना घरघोड़ा एवं विधि उल्लंघनकारी बालक को सक्षम न्यायालय रिमांड पर भेजा जा रहा है।