December 15, 2025

क्रेशर संचालक की निर्मम हत्या का आरोपी गिरफ्तार… जंगल में छिपा था आरोपी..कुल्हाड़ी व रक्त रंजित कपड़े की जप्ती…

IMG-20220108-WA0250.jpg
Share

सामना न्यूज़:-रायगढ:-खरसिया:- क्रेशर संचालक राजेश अग्रवाल उम्र 54 वर्ष की निर्मम हत्या की गुत्थी को पुलिस ने चंद घण्टो के भीतर ही सुलझा लिया है है।मृतक राजेश अग्रवाल प्रतिदिन की तरह आज सुबह भी क्रेशर खदान गया था,जहां उसकी किसी ने धारधार हथियार से हत्या दी थी।परिजनों ने जानकारी दी कि राजेश अग्रवाल के खदान से लगी हुई जमीन धोबीलाल मंझवार निवासी बानीपाथर की है,धोबीलाल मंझवार क्रेशर खदान से जमीन प्रभावित होने पर राजेश अग्रवाल से रंजिश रखता था
पुलिस टीम द्वारा संदेही धोबीलाल मवार की पतासाजी उसके घर, गांव में की गई जो घर एवं गांव से नदारद था।पुलिस को राजेश अग्रवाल की हत्या में धोबीलाल मंझवार के होने का संदेह पुख्ता हुआ जिसकी गिरफ्तारी के लिए थाना खरसिया,थाना भूपदेवपुर,चौकी खरसिया,जोबी एवं छाल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से थानाक्षेत्र की घेराबंदी कर बानीपाथर जंगल में संदेही की पतासाजी किया गया जिसे रक्त रंजित कपड़ों के साथ जंगल में घेराबंदी कर पकड़ा गया है साथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी की जप्ती की गई है आरोपी धोबीलाल उम्र 39 साल ने जमीन संबंधी विवाद को लेकर कुल्हाड़ी से राजेश अग्रवाल के सिर,चेहरे गला पर ताबड़तोड़ हमला कर हत्या करना एवं गिरफ्तारी से बचने जंगल में छिपना कबूल किया गया है , जिसे हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शीघ्र आरोपी को  न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा ।